पिता के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा जांच मे निकला फर्जी

 जय हिन्द संवाद
नोएडा। थाना फेस-2 में एक बेटी ने अपने ही पिता के खिलाफ सहेली के साथ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया, लेकिन जब इस मामले में जांच पड़ताल की गई तो पुलिस ने पूरे ही मामले को झूठा पाया। 
 पुलिस ने मुकदमे को खत्म कर दिया है। यह जानकारी थाना प्र्रभारी फरमूद अली पुंडीर ने दी । उन्होंने बताया कि पता लगाया जा रहा है कि आखिर बेटी ने पिता के खिलाफ झूठा मुकदमा क्यों लिखवाया।  मालूम हो कि बुधवार को कोमल सिंह ने अपने ही पिता भोला सिंह पर अपनी सहेली को छेडऩे का आरोप लगाया था। कोमल ने कहा कि सेक्टर-93 स्थित जब उसकी सहेली उसके घर आई तो उसके पिता ने शराब के नशे में बाथरूम में घुस कर छेड़छाड़ की। इसके बाद इस बात की सूचना पुलिस को दे दी गई। हालांकि 24 घंटे की जांच के बाद पुलिस ने इस मुकदमे को झूठा पाया, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह झूठा मुकदमा क्यों लिखाया गया। क्या पिता और पुत्री के सबंध ठीक नहीं हैं। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है।